scriptVIDEO: भाकियू ने बदला जिलाध्यक्ष, राजनीतिक गलियों में शुरू हुई यह चर्चा | bhartiya kisan union change district president in muzaffarnagar | Patrika News

VIDEO: भाकियू ने बदला जिलाध्यक्ष, राजनीतिक गलियों में शुरू हुई यह चर्चा

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 17, 2019 03:33:58 pm

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातें:—
1. धीरज लटियान को बनाया गया बीकेयू का जिला अध्यक्ष2. राजू अहलावत को 3 जिलों में संगठन को मजबूती देने की जिम्मेदारी सौंपी गई
 

bku
मुज़फ्फरनगर. लंबे समय के बाद भारतीय किसान यूनियन ने मुज़फ्फरनगर का जिलाध्यक्ष बदला है। भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य के पति धीरज लाटियान को जिले की कमान सौंपी है। वहीं, राजू अहलावत को मंडल में महासचिव बनाया गया है। राजू अहलावत तीनों जिलों में संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें

एक्वा मेट्रो में अब होगा लाइट, कैमरा और एक्शन, एनएमआरसी ने की यह तैयारी

भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कार्यकारिणी में फेरबदल किया हैं। मुजफ्फरनगर में पिछले करीब 8 साल से जिलाध्यक्ष के पद पर तैनात भैंसी गांव निवासी राजू अहलावत को सहारनपुर मंडल में महासचिव बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर बुढीना कलां निवासी जिला पंचायत सदस्य पति धीरज लाटियान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। राजू अहलावत को शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में संगठन को मजबूती देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चर्चा है कि
यह भी पढ़ें

थाने में बदमाशों को छुड़ाने पहुंचा “एसटीएफ का अधिकारी” समेत 3 गिरफ्तार

धीरज लटियान को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने की। राकेश टिकैत ने कहा कि धीरज लटियान ने लंबे समय से भाकियू से जुड़े हुए हैं। धीरज लटियान 2000 में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो