script

सुबह उठते ही टूटी मिली बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति तो भड़क गये लोग, ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

locationमुजफ्फरनगरPublished: Oct 08, 2019 07:41:48 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

देर रात आंबेडकर की मूर्ति खंडित होने पर लोगों ने किया हंगामा
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कराया शांत
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को सुबह दिन निकलते ही थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया।जब गांव के लोगों ने संविधान लिखने वाले बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को टूटे देखा। जिसके बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया और गुस्साए लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया और खंडित हुई मूर्ति को ठीक करा दिया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोडऩे वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा नेता की पत्नी ने लगाये ऐसे गंभीर आरोप तो पति ने दिया ये जवाब- देखें वीडियो

देर रात किसी अराजक तत्व ने की ऐसी हरकत

दरअसल मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर तिगाई का है। यहां सोमवार व मंगलवार की रात असामाजिक तत्व द्वारा गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई। सुबह होने पर ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ इक_ा हो गई और लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गये। कई घंटे तक गांव में हंगामा होता रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गुस्साई भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। और खंडित मूर्ति की मरम्मत कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो