Video चढ़त के दाैरान कार का सनरूफ खाेलकर डांस कर थी दुल्हन, अचानक हाे गया हाद्सा एक की माैत कई घायल
हाइवे किनारे कार का सनरूफ खाेलकर दुल्हन डांस कर रही थी. इसी दाैरान एक तेज रफ्तार ने दुल्हन की कार काे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद शादी खुशियां मातम में बदल गई।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. नेशनल हाइवे 58 पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पार्लर से आई दुल्हन कार का सनरूफ खाेलकर डांस कर रही थी। इसी दाैरान एक तेज रफ्तार कार ने दुल्हन की कार काे जाेरदार साइड मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक व्यक्ति की माैत हाे गई और करीब 11 लाेग घायल हाे गए।
यह भी पढ़ें: फरवरी में मौसम के मार्च जैसे तेवरों से बने बरसात के आसार, जानिए वजह
घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है। शेरनगर में मंगलवार देर रात को बहादरपुर से बारात आई थी। हाईवे पर बारात की चढ़त हो रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार बारातियों में जा घुसी। इस हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से भी ज्यादा बाराती घायल हो गए। इस दुर्घटना में मारे गए बाराती की पहचान सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: सपा ने बाइक कंधों पर उठाकर किया पेट्रोल-डीजल पर मंहगाई का विरोध, दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने घायलाें काे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना हाेते ही आरोपी चालक कार काे छोड़कर मौके से फरार हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Muzaffarnagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज