scriptसड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद दिखा ऐसा नजारा कि कांप गई लोगों की रूह | Brother and sister die in a road accident at Muzaffarnagar | Patrika News

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद दिखा ऐसा नजारा कि कांप गई लोगों की रूह

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 17, 2018 07:36:52 pm

Submitted by:

Iftekhar

मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद लोगों ने हाई-वे किया जाम

Road accident

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद दिखा ऐसा नजारा कि कांप गई लोगों की रूह

मुजफ्फरनगर. एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार भाई-बहन की सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों मृतक भाई-बहन के शव को सड़क पर रखकर बुढाना खतौली मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। ग्रामीण आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सरधना विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिलाकर जाम खुलवाया।

यह भी पढ़ें
खुलेआम हुई 60 राउंड फायरिंग के बाद भी सोती रही पुलिस, 24 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची, देखें वीडियो

मामला थाना रतनपुरी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां गांव कैलाश नगर के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन हो कुचल दिया, जिनगी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली निवासी सुमन पुत्री जनक सिंह पिछले कई दिनों से थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में अपनी बहन के पास आई हुई थी। सुमन का भाई शैंकी रविवार को बाइक से अपनी बहन को लेने आया था। भाई अपनी बहन के लोकर सोमवार की सुबह अपने बहनोई के घर से खेड़ा गांव निवासी अपने मामा के यहां जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही वे खतौली बुढाना मार्ग पर गांव कैलाश नगर के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने का कारण दोनों भाई बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उधर जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को मिली लोगों में रोष फैल गया। लोगों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंच गए और घंटों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो