scriptCase of Muzaffarnagar Video The child father stated that he was not beaten because of his religion | Muzaffarnagar Viral Video: पहाड़ा बना नफरत का अखाड़ा, पीड़ित छात्र के पिता ने अध्यापिका पर लगाए ये बड़े आरोप | Patrika News

Muzaffarnagar Viral Video: पहाड़ा बना नफरत का अखाड़ा, पीड़ित छात्र के पिता ने अध्यापिका पर लगाए ये बड़े आरोप

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 26, 2023 01:08:38 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Muzaffarnagar Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जिस तरह से बच्चे की पिटाई हुई उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। पीड़ित बच्चे के पिता ने अध्यापिका पर लगाए ये बड़े आरोप...

_muzaffarnagar_video.jpg
Muzaffarnagar Viral Video
Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जिस बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब उस पीड़ित बच्चे का बयान भी सामने आ गया है। पीड़ित बच्चे ने बताया कि उसे 5 का पहाड़ा सही से याद नहीं था। क्लास में पहाड़ा सुनाते समय एक-दो गलती निकल गई थी। इसी को लेकर मैडम ने क्लास के सभी छात्रों से उसकी पिटाई करने को कहा। पीड़ित बच्चे ने कहा कि मुझे करीब एक घंटे तक पीटा गया। मारने वाले बच्चे कौन थे? मुझे उनके नाम नहीं पता हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.