तीन साल से अधिकारी नहीं दिला पा रहे जमीन पर कब्जा, युवक ने डीएम के सामने खुद पर डाला तेल और…
मुजफ्फरनगरPublished: Oct 22, 2023 12:33:10 pm
Attempt to Self Immolation: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक फरियादी ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसने अपने शरीर पर तेल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। आइये जानते हैं पूरा मामला...
Attempt to Self Immolation: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी ने डीएम को अपनी परेशानी बताई। इसपर डीएम ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम का आश्वासन सुनकर भड़के पीड़ित ने तहसील अधिकारियों पर दबंगों से साठगांठ कर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि वह तीन साल से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है। अब उसका सब्र जवाब दे रहा है। इतना कहते ही उसने अपने झोले से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। यह देख तहसील समाधान दिवस में मौजूद डीएम समेत तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने पीड़ित के हाथ से माचिस छीनकर उसे हिरासत में ले लिया।