7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime against women : घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़

Crime against women : कच्ची सड़क पर सरे बाजार छेड़छाड़ की गई। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime against women

घटना की जनकारी देते सहायक पुलिस अधीक्षक

Crime against women उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घर के अंदर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि, जब इस घटना का विरोध किया गया तो छेड़छाड़ के आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्ची सड़क पर महिला के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो भीड़ इकट्ठा थी। भीड़ को हटाया गया पता चला कि एक परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर अभद्रता भी की गई। उन्होंने पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को कुछ लोगों ने धार्मिक रंग देने की कोशिश भी लेकिन मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Balrampur News: राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी मचा हड़कंप, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील

इस पूरे मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच की जा रही है। आरोपों में जितनी सत्यता होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग