पत्रिका न्यूज नेटवर्कमुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश सुशील मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 2 दर्जन से भी ज्यादा लूट, चोरी ,अपहरण, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक देशी तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जंगल में बदमाशों के होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा। जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें ककरोली पुलिस का एक सिपाही बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी देखें: नोएडा में हेल्थ वर्कर समीम को लगा पहला टीका जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुशील पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिन की गई। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।