मुजफ्फरनगर

BIG NEWS: भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खरीदा नामांकन पत्र, पार्टी ने नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा

 
नामांकन की प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगी।
चौधरी अजित सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 14 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन
 

मुजफ्फरनगरMar 19, 2019 / 09:19 am

virendra sharma

BIG NEWS: भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खरीदा नामांकन, पार्टी ने नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे हॉट सीट माने जाने वाली मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर कई दिग्गज नेता आमने-सामने है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल तो नहीं किया, मगर नामांकन पत्र खरीदने के लिए भीड़ जरूर लगी रही। सबसे बड़ी बात यह रही कि भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। उसके बाद भी संजीव बालियान ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है। गठबंधन के उम्मीदवार रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान समेत 14 प्रत्याशियों नामांकन पत्र लिया है। नामांकन की प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगी।
यह भी पढ़ें

उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही कांग्रेस हुई दो फाड़! राहुल और प्रिंयका तक पहुंचा मामला

मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद समेत वेस्ट यूपी की कई सीटों पर पहले चरण 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिला प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी। निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन आज किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नहीं भरा। हालांकि 14 नामांकन पत्र खरीदे गए है।
यह भी पढ़ें

हाईकमान के निर्णय से नाराज हुए कांग्रेसी नेता ने लौटाया टिकट!

गठबंधन से चुनाव मैदान में उतरे रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह तथा भाजपा सांसद संजीव बालियान के साथ-साथ हुसैनपुर कला निवासी अनिल कुमार, मुनव्वर कला निवासी जयपाल सिंह, खतौली निवासी संजीव कुमार, निरमाना शाहपुर निवासी भूपेंद्र कुमार, बुआड़ा कला निवासी राजू भाटिया, गणेशपुरी खतौली निवासी बबलू राम धनगर, नुमाइश कैंप निवासी धर्मवीर सिंह सैनी, सहारनपुर पेपर मिल रोड निवासी रेखा, हैबतपुर चरथावल निवासी यशवंत सिंह, कुंदनपुरा निवासी राज किशोर, फलावदा मेरठ निवासी अशोक भारती तथा दूदाहेड़ी निवासी यशपाल सिंह शामिल है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने चौथी सूची की जारी, भाजपा से एमएलसी के बेटे को कांग्रेस ने दिया बड़ा गिफ्ट

Home / Muzaffarnagar / BIG NEWS: भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खरीदा नामांकन पत्र, पार्टी ने नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.