scriptFather-in-law raped pregnant daughter-in-law in muzaffarnagar | शर्मनाक! ससुर ने किया गर्भवती बहु से दुष्कर्म, पति बोला- “अब तू मेरी अम्मी… नहीं रख सकता साथ’ | Patrika News

शर्मनाक! ससुर ने किया गर्भवती बहु से दुष्कर्म, पति बोला- “अब तू मेरी अम्मी… नहीं रख सकता साथ’

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 13, 2023 09:10:20 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक हैवान ससुर ने अपनी ही गर्भवती बहु के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे इस मामले पर चुप रहने की बात कही।

muzaffarnagar_news_.jpg
शर्मनाक! ससुर ने किया गर्भवती बहु से दुष्कर्म
Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक हैवान ससुर ने अपनी ही गर्भवती बहु के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे इस मामले पर चुप रहने की बात कही। और साथ ही उसने अपनी बहु को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह चुप नहीं रहेगी तो वह उसे मार देगा। इसके बावजूद पीड़िता ने अपने पति को घटना की सारी जानकारी दी। पीड़िता के बताने पर उसका पति उसकी मदद करने के बजाय उसे स्वीकार करने से भी मना कर दिया और बोला, अब तू मेरी मां हो…। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपित ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.