scriptVIDEO:भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता कराना पड़ा भारी, पुलिस ने लगा दिए इतने चार्ज | fir against organizers for conducting bhainsa buggi race without permi | Patrika News

VIDEO:भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता कराना पड़ा भारी, पुलिस ने लगा दिए इतने चार्ज

locationमुजफ्फरनगरPublished: Oct 14, 2019 09:47:38 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

बिना अनुमति कराई भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता
आयोजकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
11 लोगों पर नामजद कार्रवाई शुरू

screenshot_from_2019-10-14_09-36-37.jpeg
मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता कराना आयोजकों को भारी पड़ गया। जब भैंसा बुग्गी दौड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के रोड पर भैंसा बुग्गी दौड़ कराने और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भैंसों की दौड़ प्रतियोगिता के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई है।
मामला मुजफ्फरनगर थाना भोपा क्षेत्र का है, जहां गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को थाना क्षेत्र के तीर्थ नगरी सुकतीर्थ से कस्बा भोकरहेड़ी तक भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें सुकतीर्थ से भोकरहेड़ी तक लगभग 10 किलोमीटर की भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता थी। इस दौरान पूरा रोड मोटरसाइकिल और भैंसा बुग्गी चालकों के हवाले था। यातायात भी प्रभावित हुआ। लेकिन उस समय पुलिस और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
अब इस भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई एसएससी अभिषेक यादव द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना भोपा पुलिस को दौड़ प्रतियोगिता के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए। जिसके बाद सुकतीर्थ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी ओर से 11 लोगों को नामजद कराते हुए मुकदमा अपराध संख्या-533/19 धारा 279, 307ipc व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में अनुज पुत्र प्रमोद, अंकित ठाकुर पुत्र हरपाल, अंकित पुत्र निरंजन, शैंकी पुत्र अजय कुमार , संजीव पुत्र डेबू, किशनलाल, रमन, विशू, सोनू, बॉबी धर्म, श्रीपाल निवासीगण भोकरहेड़ी थाना भोपा व अन्य कई अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रावाई शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो