मुजफ्फरनगर

प्रशासनिक अनुमति के बिना ही कर दिया सरकारी अस्पताल का उद्घाटन, मामले में बैठी जांच

निर्वतमान प्रधान पर वाहवाही लूटने के लिए उद्घाटन कराने का आरोप
मौजूदा डॉक्टर ने भी अपने अधिकारी से बिना पूछे कराया उद्घाटन

मुजफ्फरनगरFeb 15, 2021 / 10:05 pm

shivmani tyagi

खाना

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुज़फ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर में थाना ककरौली व विकासखंड मोरना क्षेत्र के गांव पंचायत चोरावाला में बिना प्रशासन की अनुमति के बिना ही सरकारी अस्पताल का उद्घाटन कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें

ऑफिस जाते हुए ट्रैफिक जाम में फंसे एसएसपी ने की शहरवासियाें से अपील, देखें वीडियो

मामला मुजफ्फरनगर के विकासखंड मोरना क्षेत्र के गांव चोरावाला में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भारत सरकार द्वारा बनाया गया है।प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक शुभारंभ करने का कोई दिन तय नहीं किया था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अमर चौधरी व निवर्तमान प्रधान बहरोज अख्तर ने ग्रामीणों को आठ फरवरी को निमंत्रण भेज दिया की दोपहर को गांव में बने सरकारी अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद उद्घाटन कर दिया गया। लोगों ने हॉस्पिटल का सपना साकार होने की बात कहते हुए प्रधान जी का धन्यवाद किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो के बादल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

अभ्युदय योजना में मेरठ के हिमाशु ने पूछा कृषि बिल पर सवाल, जानिए क्या बाेले सीएम

मोरना चिकित्सा प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई परमिशन नही थी। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की लोकप्रियता हांसिल करने के लिए ये काम किया गया है। मोरना क्षेत्र में हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर बनाये गये हैं।इन सभी का उद्घटान किसी जनप्रतिनिधियों द्वारा होना है जांच कराई जायेगी की प्रधान ने बिना परमिशन उद्घाटन क्यो किया है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.