जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले एनसीबी की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग में छापेमारी करते हुए 97 किलो अफगानी ड्रग्स के साथ 30 लाख रुपये की नगदी बरामद की थी। इस मामले में एनसीबी ने कैराना (शामली) के अहमद और दो अफगानी नागरिको को गिरफ्तार किया था। अहमद से पूछताछ करने पर मुज़फ्फरनगर के हैदर के नाम का खुलासा हुआ था। इसके बाद एनसीबी और गुजरात एटीएस ने हैदर से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में हैदर ने अपने मुज़फ्फरनगर वाले घर में ड्रग्स रखे होने का कबूलनामा किया था। हैदर की निशानदेही पर हेरोइन की बरामदगी के लिए गुजरात एटीएस की टीम देर रात मोहल्ला खालापार पहुंची। जहां टीम ने पड़ोसी के घर रखी करोड़ों की कीमत की लगभग 210 किलो हेरोइन बरामद की।
यह भी पढ़ें-
पुलिस विभाग में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, जाने क्या है समीकरण कुछ ही सालों में पेंटर बन गया करोड़पति गिरफ्तार मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी हैदर उर्फ़ पेंटर का काम करता था, जो 2013 में हुए दंगों के बाद दिल्ली चला गया था और शाहीन बाग़ में रहने लगा था। यही से उसकी जिंदगी में बदलाव आया और वह कुछ ही सालो में करोड़पति बन गया। इसके बाद हैदर ने मुजफ्फरनगर के खालापार में अपना एक आलिशान मकान बनाया। बताया जा रहा है कि गुजरात के समुंद्री तट पर एटीएस ने हेरोइन की बहुत बड़ी खेप पकड़ी थी। उसमें भी हैदर का नाम आया है।
यह भी पढ़ें-
काम के पहले ही दिन नर्स का लटका मिला शव, अस्पताल की दीवार पर दबे हाथ मकान मालकिन बोली- हमने तो इंसानियत के नाते रखा था सामान वहीं, जिस मकान से 210 किलो हेरोइन बरामद हुई है उसकी मकान मालकिन अमर जेहरा का कहना है कि कुछ दिन पहले चुन्नू की मां जीनत उसके पास आई थी। उसने कहा था कि हमारा मकान बन रहा है और कुछ सामान रखना है। इसलिए उन्होंने जीनत का सामान अपने घर में रखवा लिया। महिला का कहना है कि केवल इंसानियत के नाते उन्होंने यह सामान रखा था। रात में पुलिस आई और वह सामान लेकर चली गई।