scriptBig breaking: कबाड़ी की दुकान में जबर्दस्त विस्फोट से 4 की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, इलाके में दहशत | Heavy blast in a Kabari shop in muzaffarnagar, 4 death 3 injured | Patrika News

Big breaking: कबाड़ी की दुकान में जबर्दस्त विस्फोट से 4 की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, इलाके में दहशत

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jun 25, 2018 03:26:03 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

मौके पर पहुंची एटीएस और ईडीएस की टीम, विस्फोट के कारणों की कर रही जांच।

spot shop

कबाड़ी की दुकान में जबर्दस्त विस्फोट से 4 की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, इलाके में दहशत

मुजफ्फरनगर। एक कबाड़ी की दुकान में अचानक हुए विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आप को बता दे की घटना सोमवार सुबह पौने 10 बजे के करीब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क की है। जहां कबाड़ी की दुकान में स्क्रैप काटते समय अचानक विस्फोट हो गया।
यह भी पढ़ें

भाजपा को टक्कर देने के लिए सपा ने बनाई यह खास रणनीति, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी


धमाका इतना जबरदस्त था कि उसने दुकानदार सहित तीन लोगों के चिथड़े उड़ा दिए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। जिनका जिला चिकत्सालय में उपचार चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें-पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकालने के मामले हुई ये बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

साथ ही पुलिस के आलाधिकारी और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हलांकि अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाने के कच्ची सड़क का मामला है।
यह भी पढ़ें

इस जिले में भाजपा के बड़े कार्यक्रम में खाली नजर आईं कुर्सियां, मचा हड़कंप

यहां निसार नाम का कबाड़ी किसी चीज से छेड़छाड़ कर रहा था, उससे यहां धमाका हुआ है। अब तक की जानकारी के अनुसार विस्फोट में चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग घायल हैं। मेरठ से एटीएस, ईडीएस और आर्मी की टीम आई है। टीम द्वारा जांच की जाएगी कि किस तरह का एक्सप्लोसिव था,जिससे विस्फोट हुआ। घटना के बाद डीआईजी सहारनपुर शरद सचान भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल बम निरोधक दस्ता विस्फोटक की जांच कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो