उपचुनाव में BJP के बहिष्कार का ऐलान, गालीबाज नेता के समर्थन में फैसला
मुजफ्फरनगरPublished: Nov 20, 2022 02:14:29 pm
खतौली में हो रहे उप-चुनाव में त्यागी समाज ने बीजेपी के बॉयकाट का ऐलान किया है। नोएडा में गालीबाज श्रीकांत त्यागी को जेल में भेजने पर त्यागी सामाज ने नाराजगी जताई है।
उत्तर प्रदेश में जल्दी ही तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से एक विधानसभा सीट खतौली है। यह सीट मुजफ्फरनगर जिले में पड़ती है। बीजेपी उपचुनाव में जीत की दावेदारी ठोंक रही है, लेकिन यहां के त्यागी समाज बगावती हो गया है। उसने BJP को वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है।