script1 मिलियन ‘डॉलर’ लेकर तीन युवकों संग गंदा काम कर रही थी महिला, करोड़ों का खेल आया सामने, देखें वीडियो | 4 arrested with 1 million fake american dollar in muzaffarnagar | Patrika News

1 मिलियन ‘डॉलर’ लेकर तीन युवकों संग गंदा काम कर रही थी महिला, करोड़ों का खेल आया सामने, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 14, 2019 02:50:30 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है
-पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को दबोचा गया है
-पकड़े गए आरोपियों के पास विदेशी नकली अमेरिकी करेंसी मिली है

photo6038611898510977523.jpg
मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक विदेशी नकली करेंसी दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने एक मिलियन विदेशी नकली करेंसी बरामद की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

अजित सिंह और जयंत चौधरी ने रालोद की मजबूती के लिए भाजपा की तर्ज पर बनाया ये मास्टर प्लान

दरअसल, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को दबोचा गया है। पकड़े गए आरोपी विदेशी नकली अमेरिकी करेंसी को कम दामों पर दूसरों को सप्लाई करते थे और उन लोगों से ठगी करते थे। एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्रि व उनकी पूरी टीम ने सुजड़ू चुंगी पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 मिलियन डॉलर अमेरिकी नकली करेंसी, दो पीली धातु, दो फर्जी आईडी, 2 फर्जी प्रमाण पत्र व अमेरिकी करेंसी, 2 सौ रुपये की नकली ईरानी करेंसी व फर्जी आईडी बरामद की है।
यह भी पढ़ें

कोई खिड़की तो कोई छत पर रहा लटक, मौत के सफर को सवार दिखे दर्जनों छात्र, देखें वीडियो

एसपी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम मौसम पुत्र उमरदीन निवासी सोरम थाना शाहपुर, इकबाल पुत्र अनवार निवासी अंसार ब्लॉक करीम नगर थाना नोचन्दी, रकीब पुत्र असलम निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर, व नफीसा (बदला हुआ नाम) पत्नी नफीस निवासी सोरम थाना शाहपुर बताए हैं। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि इनकी किसी पार्टी से 2 करोड़ रुपये में बदलने की बात हो गयी थी। इससे पहले की ये करेंसी बदल पाते थाना सिविल लाइन पुलिस ने इन्हें तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकर्त कर जेल भेज दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो