मुजफ्फरनगर

लेखपाल की बेटी की रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

4 Photos
Published: September 03, 2017 02:41:00 pm
1/4
जनपद की सदर तहसील के ग्राम मालैंडी व बेधव में कार्यरत एक महिला लेखपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को खुलेआम चकनाचूर कर रही है। जिसका जीता-जागता उदाहरण एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सामने आया है। जिसमें महिला लेखपाल खुलेआम रिश्वत ले रही हैं। वहीं रिश्वत लेने के बाद नोटों की गिनती भी कर रही हैं। जिसकी वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
2/4
बताया जाता है कि यह महिला लेखपाल जनपद शामली के एक चर्चित पटवारी की बेटी है। आरोप है कि उक्त लेखपाल ने भी भ्रष्टाचार के दलदल में डूबकर इतनी चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। ऐसा आरोप है कि करनाल हाईवे पर स्थित टपराणा के पास उक्त लेखपाल ने 3 बीघा जमीन खरीदी है। वहीं हाल ही में 32 बीघा जमीन बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के एक गांव में खरीदना बताया है।
3/4
यही नहीं उक्त चर्चित पटवारी को जनपद के कुछ आलाधिकारियों का चहेता भी बताया जाता है। वहीं इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि लेखपाल की बेटी उनसे दो कदम आगे निकल चुकी हैं और खुल्लम-खुल्ला रिश्वत लेती है।
4/4
वहीं किससे कितनी रिश्वत लेनी है इसकी जानकारी के लिए वे शायद अपने पिता को फोन मिलाती हैं और जानकारी लेती हैं। पिता से जानकारी लेती है कि किस काम का कितना दाम लेना है। उक्त मामले का अभी स्टिंग वीडियो आया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.