scriptElection LIVE: संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप, कई जगह EVM हुई खराब | lok sabha election 2019 first phase vote in muzaffarnagar | Patrika News

Election LIVE: संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप, कई जगह EVM हुई खराब

locationमुजफ्फरनगरPublished: Apr 11, 2019 09:14:13 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

संजीव बालियान का आरोप
‘सुजदों गांव में हो रही फर्जी वोटिंग’
कई जगह EVM खराब होने की खबर

voting

Election LIVE: संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप, कई जगह EVM हुई खराब, मतदाताओं ने लगाया बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी यूपी के आठ सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहा है। पहले चरण के इस मतदान में जहां कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है। इस बीच मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बड़ा आरोप लगाया है। संजीव बालियान ने कई जगह फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कई गांव में ईवीएम खराब होने खबर आई है।
ये भी पढ़ें : Election LIVE: वोट डालते ही इस भाजपा प्रत्याशी ने इमरान मसूद की जीत को लेकर किया बड़ा दावा

दरअसल मुजफ्फरनगर में कई जगह EVM ख़राब होने की शिकायत मिल रही। आज सुबह मतदान शुरू होने के बाद सबसे पहले गर्बी स्कूल पर EVM ख़राब हो गयी जिससे काफी देर मतदान शुरू नहीं हो पाया | सुजदों में काफी देर तक EVM ख़राब रही ,भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने इस गांव का दौरा करने के बाद आरोप लगाया कि इस गांव में फर्जी मतदान किया जा रहा है |
चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजड़ू में स्थित एक मदरसे में बूथ नंबर. 300 सहित लगभग आधा दर्जनों बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की सूचना है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी पोलिंग बूथ पर विकलांगों के प्रशासन की ओर से व्हील चेयर का इतजाम नहीं किया गया है। जिसकी वजह से विकलांगो को खुद उठाकर वोट डलवाने के लिए परिजन ले जा रहे हैं। वहीं कई मतदानों पर मीडिया को भी कवरेज करने से रोका जा रहा है। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं। मतदाताओं का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के आने के बाद हुई मुस्लिम खराब है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर की हॉट सीट पर इस बार केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और RLD के अजीत सिंह के बीच टक्कर है। एक जहां अजीत सिंह गठबंधन के प्रत्याशी हैं जिन्हें सपा और बसपा वोट का समर्थन है।
ये भी पढ़ें : Election Live: यूपी के सबसे अमीर उम्‍मीदवार ने डाला वोट और कर दिया बड़ा ऐलान

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

ट्रेंडिंग वीडियो