scriptसीएम योगी बोले- जिस अखिलेश यादव ने मायावती के साथ किया एेसा काम, आज उसी के साथ खड़ी हैं बसपा प्रमुख | lok sabha elections 2019 yogi adityanath rally in muzaffarnagar | Patrika News

सीएम योगी बोले- जिस अखिलेश यादव ने मायावती के साथ किया एेसा काम, आज उसी के साथ खड़ी हैं बसपा प्रमुख

locationमुजफ्फरनगरPublished: Apr 08, 2019 04:52:16 pm

Submitted by:

lokesh verma

मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि जब दो भाई सचिन और गौरव की हत्या की गई थी, तब अजित सिंह कहां थे
गुंडे गले में तख्ती डालकर प्रदेश छोड़ दें, वर्ना राम नाम सत्य का रास्ता दिखा दिया जाएगा
सपा-रालोद को घोषणा पत्र की आवश्यकता नहीं है, क्योकि उनका मानना है की हम दो हमारे दो, यानी बाप-बेटे, गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है

yogi

CM order make advantage for 14.21 Lakh new pension holders

मुजफ्फरनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण के मतदान को देखते हुए वेस्ट यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को बिजनौर के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख अजित सिंह के साथ मुलायम पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि जब दो भाई सचिन और गौरव की हत्या की गई थी, तब अजित सिंह कहां थे। उस समय संजीव बालियान आपके लिए लड़े आैर जेल भी गए थे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में कांशीराम के नाम से बन रहे मेडिकल काॅलेज का अखिलेश यादव ने नाम बदलकर मोहम्मद हसन किया। इसके बावजूद मायावती मंच पर उसी के साथ खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला बड़ा हमला, कहा- इस बार भी अंडा लेकर आएंगी

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बिजनौर में जनसभा की। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर में भाजपा सांसद व प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। रतनपुरी में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली के दौरान सीएम योगी ने सपा, बसपा आैर रालोद गठबंधन के खिलाफ जमकर हमला बोला। उनका पूरा भाषण अखिलेश यादव, मायावती आैर अजित सिंह पर फोकस रहा। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा आैर बसपा के शासनकाल में प्रदेश में गुंडागर्दी हावी थी, लेकिन हमारी सरकार ने गुंडागर्दी को खत्म करने का काम किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे गले में तख्ती डालकर प्रदेश छोड़ दें, वर्ना राम नाम सत्य का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जया प्रदा का आजम पर पलटवार, कहा- भारत मां को डायन बताने वाले को इस चुनाव में मिलेगा जवाब

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण के मुख्य बिंदू

– दंगे पर कहा- जब सचिन और गौरव जैसे निर्दोष मारे जा रहे थे तब अजित सिंह कहा थे, उस समच संजीव बालियान आपके लिए लड़े और जेल गए थे।
– सचिन और गौरव को योगी आदित्यनाथ ने मंच से दी श्रद्धांजलि, कवाल में मारे गए थे दोनों ममेरे भाई सचिन और गौरव
– जो एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। तीनों नेताओं ने मंच से मुस्लिम वोट मांगे।
– सहारनपुर में कांशीराम के नाम से बन रहे मेडिकल काॅलेज का अखिलेश यादव ने नाम बदलकर मोहम्मद हसन किया। इसके बावजूद मायावती मंच पर उसी के साथ खड़ी हैं।
– कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा शिव यात्रा है, इसमे डीजे भी बजेगा और शंख भी बजेगा।
– सपा-रालोद को घोषणा पत्र की आवश्यकता नहीं है, क्योकि उनका मानना है की हम दो हमारे दो, यानी बाप बेटे, गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है।
– अजित सिंह सांसद बने मगर रमाला, मोहिद्दीनपुर चीनी मिल के लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें

सावधान! चुनावी रैलियों आैर रोड शो में सक्रिय 200 लोगों का ये गैंग, पलक छपकते ही जेब कर देता है खाली

– हमारी सरकार ने पैसा खर्च कर मिल बेहतर की, 62 हजार करोड़ का भुगतान किया, फरवरी तक 60 प्रतिशत गन्ना भुगतान हुआ है।
– जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं होगा तब तक चीनी मिल बंद नहीं होगी।
– पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारने की पीड़ा कांग्रेस को होती हैं, पाकिस्तान भयभीत है और पीड़ा कांग्रेस, बसपा और सपा को हो रही है।
– कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ, घोषणापत्र से स्पष्ट हुआ।
– अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम क्या कांग्रेस, सपा, बसपा या रालोद कर पाएगी।
– देश सुरक्षा में जाट रेजिमेंट हमेशा तत्पर है, मगर अजित सिंह के बेटे कहते हैं कि मैंने जाट का ठेका नहीं लिया। मुझे जयंत का भाषण सुनकर बेहद दुख हुआ।
– देश मे आतंकवाद अगर था तो कांग्रेस की गलत नीतियों का परिणाम था।
– मोदी अगर प्रधानमंत्री रहेंगे तो आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होगा।
– हमारी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी नहीं बुलेट खिलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

सपा नेता आजम खान ने खुद को बताया दानव, जया प्रदा के लिए कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो-

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो