scriptपंचायत ने इसलिए युवक के साथ किया एेसा सलूक वायरल हुर्इ वीडियो तो पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार | man molested minor girl, police arrested accused in muzaffarnagar | Patrika News

पंचायत ने इसलिए युवक के साथ किया एेसा सलूक वायरल हुर्इ वीडियो तो पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jul 08, 2018 02:17:19 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

वीडियो वायरल होने पर पुलिस को मिली थी जानकारी

muzaffarnagar

पंचायत ने इसलिए युवक के साथ किया एेसा सलूक वायरल हुर्इ वीडियो तो पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के पश्चित जिले में स्थित मुजफ्फरनगर में एक शख्स ने एेसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।जिसे जानकर कोर्इ भी सहम जाए।इसका पता लगते ही पंचायत ने आरोपी शख्स को थपड़ आैर जूते मारने की सजा सुना दी।वहीं जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

भाजपा ने पश्चिमी यूपी के इन जिलों में किए बड़े बदलाव, इन्हें मिली जिम्मेदारी

बच्ची के साथ की थी यह हरकत

मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का है।जहां गांव जौली एक शख्स आटा चक्की दुकान चलाता है।कुछ दिन पहले ही गांव की एक छोटी बच्ची युवक की दुकान पर तेल लेने गर्इ थी।इसबीच ही मासूम बच्ची को अकेला पाकर आरोपी चक्की मालिक ने उसके साथ गलत हरकत करते हुए छोड़छाड़ शुरू कर दी।जिससे बच्चे ने किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर जाकर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई।तो पीड़िता के पिता की शिकायत पर गांव में पंचायत बुलाई गई।

यह भी पढ़ें

इस आईपीएस को अपनी पत्नी और बेटे को हर महीने देना होगा इतना पैसा, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

पंचायत ने आरोपी को दी एेसी सजा वायरल हुर्इ वीडियो

बच्ची के पिता ने गांव में पंचायत बुला ली।साथ ही बेटी के साथ हुर्इ छेड़छाड़ की शिकायत दी। जिसके बाद पंचायत ने आरोपी युवक को बुलाकर पीड़ित युवती की मां से चार थप्पड़ मारे और पीड़िता के पिता ने भी आरोपी को जूतों से पिटाई की।जिसका पास में ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और यह वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला खुलकर सामने आ गया । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो