मंत्री सुरेश खन्ना बोले पूरे देश में लागू हो धर्मांतरण विवाह के खिलाफ कानून
- मंत्री बाेले जरूरी था यह कानून
- यूपी में सख्ती से लागू हाेगा कानून

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुज़फ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लव जिहाद कानून पर कहा है कि हाथ में कलावा बांधकर हिंदू भाइयों की भोली भाली बेटियों को बहला-फुसलाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया जाता है और फिर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। कई बार इस तरह के मामले भी सामने आए हैं जब धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की हत्या कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें: सांसद आजम खान को एक और झटका पासपोर्ट मामले में हाईकोर्ट से बाप-बेटे की जमानत अर्जी रद्द
इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने की पैरवी की। कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसे पूरे यूपी में शुरू किया जाए। दरअसल उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी के चलते बुधवार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा की जीत की बधाई देते हुए लव जेहाद पर कानून बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के तहत हमारी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। बहुत जल्दी ही लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार कानून बनाने जा रही है जो बहुत सख्त कानून होगा और हिंदू बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनेगा। हम सब ने इस कानून को बनाए जाने की कैबिनेट में पेशकश की थी जिसे मंजूरी दे दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Muzaffarnagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज