दरअसल, मामला थाना फुगाना थाना क्षेत्र के परासौली बस स्टैंड का है। जहां गांव फतेहपुर खेड़ी (नीमखेड़ी) के 65 वर्षीय पूर्व प्रधान कलीराम कश्यप की परसौली पुलिस चौकी के ठीक सामने प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा करते समय चाकू से गोदकर अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पूर्व प्रधान की शनिवार की देर शाम मंदिर में की गई निर्मम हत्या की जानकारी जैसे ग्रामीणों को मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। क्योंकि घटना पुलिस चौकी के ठीक 10 कदमों की दूरी पर हुई।
यह भी पढ़ें-
कहासुनी के बाद दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गांव में सांप्रदायिक तनाव चौकी इंचार्ज सस्पेंड होने के बाद शांत हुए लोग घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परासौली चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह को सस्पेंड करते हुए गुस्साए लोगों को शांत किया। साथ ही घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें-
तंत्र क्रिया के लिए धड़ से अलग कर दी 12 साल के बच्चे की गर्दन, मची सनसनी पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई घटना बता दें कि मृतक पूर्व प्रधान कलीराम कश्यप गांव फतेहपुर खेड़ी (नीमखेड़ी) के तीन बार प्रधान रह चुके हैं, जो परसौली बस स्टैंड पर बांस-बल्लियों की दुकान करते थे। बहरहाल पुलिस चौकी के ठीक सामने मंदिर प्रांगण में कलीराम कश्यप की निर्मम हत्या हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव की मानें तो इस घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।