इस घटना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अधिक खून बह जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई। इस वारदात के बाद से पीड़ितों के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया वारदात के पीछे हत्या की दो साल पुरानी चली आ रही रंजिश को वजह माना जा रहा है।
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जौहरा का रहने वाला 55 वर्षीय हरपाल डेढ़ माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। इन दिनों वह मीरापुर क्षेत्र के गांव खलवाड़ा में अपनी ससुराल में रह रहा था। हरपाल पर हत्या का आरोप था और उसी मामले में वह जेल से जमानत पर आया था। हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ हत्या के इसी मामले की तारीख भुगतकर कोर्ट से घर लौट रहा था। अभी दोनों ई-रिक्शा से जानसठ महालकी मार्ग पर थे। अचानक यहां बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और ई-रिक्शा को रुकवा लिया। हमलावरों ने दोनों को ई-रिक्शा से नीचे उतार लिया और चाकुओं से एक के बाद एक वार कर दिए। इस तरह बेखौफ हमलावरों ने दोनों को बेरहमी से मार डाला। जब दोहरे हत्याकांड की खबर लगी तो पुलिस में खलबली मच गई।
इस वारदात के बाद आनन-फानन में आस-पास के इलाकों में चेकिंग कराई गई पुलिस ने कांबिग की भी लेकिन हमलावरों का कोई पता नहीं चल सका। एसएसपी अभिषेक यादव वारदात स्थल पहुंचे और वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को इस मामले में आगे की कार्रवाई की निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि दो वर्ष पहले हरपाल ने अपनो दो बेटों के साथ मिलकर जौहरा गांव में एक युवक की हत्या कर दी थी। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कुछ अहम सुराग भी वारदात स्थल से मिले हैं जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।