Muzaffarnagar News: 'आजा मुझसे लड़ ले..., अरे तुझसे तो मेरे पहलवान ही निपट लेंगे', चेयरमैन और MLA भिड़े
मुजफ्फरनगरPublished: May 18, 2023 12:26:53 pm
Muzaffarnagar News: निकाय चुनाव के नतीजों के बाद आरोप प्रत्यारोप खूब चल रहे हैं लेकिन मुजफ्फरनगर में एक चेयरमैन और विधायक तगड़े भिड़ गए हैं।


पुरकाजी MLA अनिल कुमार(बांयें), चेयरमैन जहीर फारुखी(दायें)
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार और चेयरमैन जहीर फारूखी में जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है। जहीर फारूखी ने अनिल कुमार को आकर विधायकी लड़ने की चुनौती दे दी तो अनिल ने उनको कह दिया कि तुमसे मेरे पहलवान निपटेंगे। ये पूरा मामला कैसे शुरू हुआ और अब तक क्या-क्या दोनों ओर से कहा गया है। ये हम आपको शुरू से बताते हैं।