7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुज़फ्फरनगर एक बार फिर बचा जलने से

युवती से मिलने पहुंचे युवक के साथ की मारपीट और बाइक को किया आरोपियों ने आग के हवाले

2 min read
Google source verification
muzzafarnagar

मुजफ्फरनगर. सिविल लाइन थाना एरिया के सरवट रोड स्थित आनंदपुरी में शुक्रवार को एक युवक की पिटाई कर दी। बताया गया है कि युवक आनंदपुरी की रहने वाली एक युवती से मिलने आया था। घटना के वक्त पीड़ित युवती के घर में मौजूद था। उसी दौरान आस-पास के युवकों की भीड़ मौके पर इक्टठा हो गई। जबरन घर में घुसकर आस-पास के युवकों ने उसके साथ में मारपीट की। बाद में उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 2 समुदाय के बीच मामले को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: अगर आप रहते हैं दिल्ली नोएडा में यह खबर आपके लिए

जाानकारी के अनुसार आंनदपुरी मौहल्ले स्थित एक युवती से मिलने के लिए बाइक पर सवार होकर युवक पहुंचा था। वह युवती से मिलने के लिए उसके घर चला गया। बताया गया है कि उस दौरान घर में युवती अकेली थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवक घर में युवती से मिलने आया था, उस समय घर में परिवार के लोग मौजूद नहीं थे। जिससे देखते हुए आस-पास के युवकों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। इन्होंने युवक के साथ में जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है की मारपीट करने वालों में बजरंगदल के कार्यकर्त्ता भी शामिल थे। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों युवक युवती एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं। युवती कई दिनों से अपनी जॉब पर नहीं जा रही थी। जिसका पता करने के लिए साथी युवक युवती के घर पर पहुंचा था। जिसके बाद युवक पर कई युवको ने अचानक घर में घुस कर हमला कर दिया। बाद में उसकी बाइक में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: शापिंग कॉम्पलेक्स, सोसाइटी के बाहर जाम लगा तो बिल्डर होगें जिम्मेदार


युवक ने मकान के दरवाजे बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने घायल युवक को सकुशल मकान से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मारपीट और आगजनी करने वाले युवकों के घरों में दबिश देकर पुलिस गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि मारपीट और आगजनी करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब वह युवक युवती से मिलने पहुंचा था। उस समय घर में 6 से 7 लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो-जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ा खुलासा


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग