scriptSpecial: लॉकडाउन में Muzaffarnagar में इस तरह 15 हजार लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना | muzaffarnagar police and administration providing food to 15000 people | Patrika News

Special: लॉकडाउन में Muzaffarnagar में इस तरह 15 हजार लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना

locationमुजफ्फरनगरPublished: Apr 01, 2020 05:48:28 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-मुजफ्फरनगर में प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है
-जनपद में खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं
-राशन भी जरूरतमंदों को मुहैाया कराया जा रहा है

screenshot_from_2020-04-01_17-21-14.jpg
मुजफ्फरनगर। देश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन घोषित है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों के सामने खाने तक की समस्या पैदा हो गई है। जिनके लिए सरकार द्वारा लगातार सुविधाएं व खाना भी मुहैया कराया जा रहा है। वहीं जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां बहुत से परिवार ऐसे हैं जो जितना कमाते हैं, अपने परिवार के साथ उतना ही खा लेते हैं। मगर पिछले 1 सप्ताह से कामकाज ठप होने की वजह से मजदूर परिवारों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें

जरुरतमंदों को बांटा भाजपा विधायक ने राशन, लोगोंं से भी की यह अपील

वहीं सरकार के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासन इसके लिए लगातार उन गरीब परिवारों के संपर्क में है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव लगातार जनपद भर में अधिकारियों के साथ भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही जनपदवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए फोन लाइन भी खोली गई हैं। जिस पर लगातार उन लोगों की कॉल आ रही है जिनके पास खाना या खाने से जुड़ा संसाधन नहीं है। वहीं जनपद में 6:00 बजे से 9:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी खोली जा रही हैं।
15 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचा रहे फूड पैकेट

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के अनुसार अब तक लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों को फूड पैकेट बांटे गए हैं। इसके अलावा 400 ऐसे परिवार हैं, जिन्हें रोजाना राशन वितरण किया जा रहा है। कई सारे संगठन हैं, जो टीम बनाकर पुलिस और प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं। 54 संगठन हैं और हमारी जो 2 टीम हैं उनके द्वारा जहां-जहां शिकायत मिलती हैं, वहां वह राशन पहुंचाया जा रहा है। इनके अलावा डायल 112 भी कॉल आने पर लोगों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सरकारी गल्ले की दुकान पर लॉकडाउन के दौरान दिखा ऐसा नजारा, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

जनपद में तैयार किए गए कम्युनिटी किचन

वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जब से लॉकडाउन प्रारंभ हुआ है, उसके पहले दिन से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सभी लोगों के द्वारा जो इस प्रकार के गरीब ऐसा हैं, जिनकी आय का स्रोत खत्म हो गया हो, उनको फूड पैकेट और राशन उपलब्ध करा रहा है। जनपद में कम्युनिटी किचन तैयार किए गए हैं। उनके माध्यम से लोगों खाना मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खाना के लिए फोन कर सकता है। हमने सभी जनपद निवासियों से कहा है कि घर से बाहर ना निकलें, राशन की दुकान जो उनके आसपास है, उनको समय दिया हुआ है, वह समय पर खुल रही हैं। लोग वहां से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सामाना खरीद सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो