scriptबी-टेक और एमबीए डिग्रीधारी कर रहा था ऐसा गंदा काम, गिरफ्तार करने वाली पुलिस भी देखकर चौंक गई | Muzaffarnagar police arrested two drug smugler | Patrika News

बी-टेक और एमबीए डिग्रीधारी कर रहा था ऐसा गंदा काम, गिरफ्तार करने वाली पुलिस भी देखकर चौंक गई

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 04, 2018 07:54:02 pm

Submitted by:

Iftekhar

इंजीनियर की कार से पुलिस ने बरामद किया नशे का बड़ा जखीरा

 drug smuggler

बी-टेक और एमबीए डिग्रीधारी कर रहा था ऐसा गंदा काम, गिरफ्तार करने वाली पुलिस भी देखकर चौंक गई

मुज़फ्फरनगर. मीरापुर थाना पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत का 40 किलो डोडा पोस्त और एक कार भी बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर नशे के कारोबारी हाई क्वालिफाइड हैं। इनमें से आरोपी रजत ने बी-टेक किया हुआ है, जबकि दूसरा आरोपी अनुज कुमार एमबीए किया हुआ है। अनुज कुमार एक प्राइवेट कम्पनी में मार्केटिंग करता था। ये दोनों शातिर कम समय में मोटी कमाई के लिए कार में सवार होकर हाई-वे के किनारे स्थित ढाबों पर डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दोनों नशे के कारोबारियों को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः एक पिता ने अपनी ही बेटी से रेप के बाद की हत्या तो चश्मदीद मासूम बेटे ने किया यह काम

इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक लग्जरी गाड़ी इटोज से 40 किलो डोडा पोस्ट के साथ दो आरोपि गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों आरोपी वैल क्वालिफाइड हैं। इनमें से एक बी-टेक किया हुआ है और दूसरे ने मार्केटिंग में एमबीए किया हुआ है। ये एक स्थान से डोडा पोस्त खरीदते थे और ढाबो पर सब्जी बेचने वालों को सप्लाई करते थे। ढाबे वाले डोडा पोस्त को सब्जी में मिलाते थे, जिससे सब्जी में कुछ नशा भी रहता था और टेस्ट भी आता था। इसके बाद लोग उसके आदि हो जाते थे और बार-बार उसी ढाबे पर जाते थे। इनसे 40 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग आठ लाख रुपए आंकी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो