
मुजफ्फरनगर. जिले में एक नहर में दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस दोनों शवों की पहचान कराने में जुटी है। ये शव एक महिला और एक पुरुष के हैं। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तहकीकात में जुट गयी है। महिला और पुरुष की हत्या कर शवों को नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही। दोनों शव सड़ी-गली हालत में हैं। जिनकी शिनाख्त न होने के कारण अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नही पहुंच सकी है।
यह भी पढ़ेंः जब एक बहन सगे भाई को नहीं दी दावत को तो भाई ने बहन के साथ किया ये काम , देखें वीडियो
दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुटेसरा गांव के पास नहर पर बनी झाल में दो शव पड़े हैं। इसी सूचना पर मौके पर पहुंची चरथावल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों शव सड़ी-गली हालत में थे जिन्हें देखकर लग रहा है कि शायद किसी ने इनकी हत्या करने के बाद नहर में फेंका है। फिलहाल चरथावल पुलिस के अनुसार दोनों शवों को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया गया है।
ये शव नहर में पीछे से ही तैरते हुए आ रहे हैं। जो लगभग पन्द्रह दिन पुराने होने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए क्षेत्र में पुलिस द्वारा लोगों से भी शिनाख्त कराई जा रही है। मगर उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही शवों की शिनाख्त कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
02 Mar 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
