scriptMuzaffarnagar school Video goes viral Rahul Gandhi says BJP responsibl | Muzaffarnagar: टीचर ने छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, राहुल गांधी बोले ये BJP के फैलाए केरोसिन की आग, देखें वीडियो | Patrika News

Muzaffarnagar: टीचर ने छात्र को सहपाठियों से पिटवाया, राहुल गांधी बोले ये BJP के फैलाए केरोसिन की आग, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Aug 28, 2023 03:00:27 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

Muzaffarnagar school Video goes viral Rahul Gandhi says BJP responsibl मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल टीचर धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए एक छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवा रही हैं। राहुल गांधी ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

_muzaffarnagar_video.jpg
पीड़ित छात्र
Muzaffarnagar school Video goes viral Rahul Gandhi says BJP responsibl यूपी के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक स्कूल का है जिसमें शिक्षिका एक बच्चें को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती हुई दिखाई दे रही है। शिक्षिका के पास क्लास में ही एक व्यक्ति बैठा हुआ है और शिक्षिका इस व्यक्ति से धर्म विशेष की महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए सुनाई पड़ती हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया Social Media पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस Muzaffarnagar Police ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.