Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में यूपी का जवान शहीद, दिवाली की रात की थी परिवार से आखिरी बात, आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr: मुजफ्फरनगर निवासी विवेक देशवाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। जवान का पार्थिव शरीर आज उनके गांव लाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr

Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr: कश्मीर में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के जवान का पार्थिव शरीर आज यानी 4 नवंबर को उनके पैतृक गांव शाहजुड्डी लाया जाएगा। भारतीय सेना में तैनात शाहपुर के गांव शाहजुड्डी निवासी जवान विवेक देशवाल 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए थे। सेना के अधिकारियों की इस सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

8 साल पहले हुई थी जवान विवेक की शादी

शाहजुड्डी निवासी 30 वर्षीय विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। विवेक देशवाल की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व गांव धीरहेड़ी में हुई थी। विवेक देशवाल का पांच वर्ष का पुत्र रूद्र और तीन वर्षीय पुत्री छवि है। 2015 में विवेक देशवाल सेना में 28 एएडी में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर में चल रही थी।

दिवाली पर की थी परिवार से बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक देशवाल ने श्रीनगर से दिवाली की रात को वीडियो कॉल के जरिए परिवार के साथ पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने गोवर्धन पूजा के दिन वीडियो कॉल करने को कहा था। लेकिन शनिवार को रात 10 बजे के करीब उनके घरवालों को विवेक देशवाल के शहादत की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर सड़क हादसे में भाई की मौत, घायल हुई बहन, छाया मातम

आज गांव पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर

सेना अधिकारियों ने उनके पिता को बताया कि शनिवार देर रात विवेक देशवाल शहीद हो गए। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से सेना अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेगा, जिसके बाद सोमवार को गांव में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मथुरा में संतों की महापंचायत, ठाकुर देवकीनंदन ने की एकजुट होने की अपील

परिजनों से मिले एसडीएम बुढ़ाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहादत की सूचना पर एसडीएम बुढ़ाना, तहसीलदार गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर जानकारी एकत्रित की। एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि सेना अधिकारियों की तरफ से उनके पास कोई लिखित सूचना या फोन शहीद विवेक को लेकर अभी नहीं आया है।