इस गांव में हुई पंचायत को माना जाता है मुजफ्फरनगर दंगे का जिम्मेदार-जानें
मुजफ्फरनगरPublished: Dec 16, 2017 09:02:54 pm
दंगे का केस ACJM-2 मधु गुप्ता की कोर्ट में चल रहा है। दंगे की जांच यूपी सरकार द्वारा गठित SIT द्वारा की जा रही है और यह जांच लगभग पूरी होने को है।
मुजफ्फरनगर। जिले में सितंबर 2013 में हुआ सांप्रदायिक दंगा राजनीतिक लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है, जिसमें 27 अगस्त 2013 को थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में पास के ही गांव मलिकपुरा की युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के लिए पीड़िता के दो भाई सचिन व गौरव ने आरोपी युवक शहनवाज के साथ मारपीट शुरु की जिसमें शहनवाज की मौत हो गई।