ATM कार्ड बनवाकर लोगों से करते थे ठगी, किस्से जानकर उड़ जाएंगे होश
Highlights:
-चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
-तीनों ठगों को जेल भेजा गया
-आधार, फोटो, नगदी आदि बरामद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लोगों के खाते से पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को किया है। जिनके कब्जे से पासबुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है। दरअसल, थाना सिविल लाइन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम विकास भवन एटीएम के पास चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से लोगों के खातों से पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: आंदोलन को मजबूती देने में जुटे किसान नेता तो दूसरी तरफ उठी धरना खत्म करने की मांग
पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर बैंकों में खाता खुलवाने के बाद व्यक्तियों को किसी कंपनी की स्कीम बताकर या बैंकों के मैनेजर बनकर फोन करते हैं और बहला-फुसलाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंकों के ओटीपी प्राप्त कर फर्जी खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तथा उन्हें एटीएम के माध्यम एवं चेकों के माध्यम से निकाल लेते हैं। इसके अलावा व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर भी पैसे ट्रांसफर करके निकाल लेते हैं। आरोपियों के पास से 17 पासबुक विभिन्न बैंकों की, 21 एटीएम विभिन्न बैंकों के,11 चेक बुक विभिन्न बैंकों की ,11 आधार कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों के, 47 फोटो अलग-अलग व्यक्तियों के खाली फार्म बैंकों में खाता खोलने वाले, 5 मोबाइल फोन आईफोन सैमसंग, तीस हजार नगद बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हाथी पर सवार होकर निकले भाजपा नेता, लोग बरसाने लगे फूल, जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान अफरोज उर्फ अरमान पुत्र अफसर खान निवासी राणा थाना भोजपुरा जनपद बरेली, मोहम्मद यासीन और इसराइल निवासी मझुआ गंगापुर थाना भोजपुरा जनपद बरेली, सुमित पुत्र राजा राज निवास मलपुर थाना भौंता जनपद बरेली के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Muzaffarnagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज