दरअसल सोमवार की देर शाम थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अमरजीत पुत्र मोती राम के साथ रेस्टोरेंट के मालिक की कहासुनी हो गई इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के साथ उसके कई रिश्तेदार भी मौजूद थे मामले की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस थाना सिविल लाइन पुलिस भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता समरजीत और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई इस बीच भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता सनी ने यूनियन के अन्य पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी जब तक भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचे तो तब तक पुलिस उन्हें जिला चिकित्सालय मेडिकल के लिए लेकर पहुंच गई थी इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के अन्य कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंच गए जहां पुलिस से झड़प के बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया मामले की जानकारी चौधरी राकेश टिकैत को लगी तो राकेश टिकैत सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नगर कोतवाली में पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन के जिन कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया है उनमें अमरजीत सिंह पुत्र मोतीराम निवासी गांव हैदरनगर, रविंद्र कुमार पुत्र अतर सिंह सैदपूरा, अनुज उर्फ अन्नू पुत्र प्रमोद निवासी अलीपुर खुर्द, गौरव गौरव उर्फ हनी पुत्र महिपाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिविल लाइन, गौतम पुत्र पवन, सौरभ पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र महेश, प्रदीप पुत्र प्रेमपाल निवासी धोलरा सहित 10 कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का आरोप है कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है और सरकार बनते ही किसानों और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को टारगेट पर ले लिया है राकेश टिकैत ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन धरना है अब उन्हें भी नहीं पता कि यह धरना कब तक चलेगा।