scriptसपा विधायक का बैनर लगी गाड़ी में हो रहा था ये काम, पुलिस ने की चेकिंग तो खुल गई पोल | Police seizes 76 bottles of illegal wine from a car | Patrika News

सपा विधायक का बैनर लगी गाड़ी में हो रहा था ये काम, पुलिस ने की चेकिंग तो खुल गई पोल

locationमुजफ्फरनगरPublished: Mar 02, 2018 04:02:04 pm

Submitted by:

Iftekhar

फरार आरोपी नीरज गुर्जर पर लगभग 34 मुकदमे दर्ज है।

Illegal wine

मुजफ्फरनगर. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया। जब गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी में भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब भरी हुई थी। यही नहीं शराब की बोतलों को बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र से सपा विधायक तस्लीम अहमद के बैनर से ढका हुआ था। पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस के कब्जे से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी नीरज गुर्जर पर लगभग 34 मुकदमे दर्ज है। जिसमें 8 मुकदमे लूट और इसके अलावा डकैती दो हत्या वह हत्या का प्रयास सहित विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है

दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम ने मिलकर खेली होली, देखें वीडियो

दरअसल मामला थाना रामराज क्षेत्र के देवल नहर का है। जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ शराब माफिया एक गाड़ी में शराब लेकर बिजनौर से मेरठ जा रहे हैं, तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कर दी जिसमें कुछ ही देर में एक स्कॉर्पियो कार मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने उसे रोक कर चेकिंग की तो उसमें 276 बोतल अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। यही नहीं शराब की इन बोतलों को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद विधानसभा सीट से सपा विधायक तस्लीम अहमद के बैनर से ढका हुआ था। पुलिस के अनुसार कार से 23 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये है। इसके साथ शहजाद इकराम व दिलशाद नाम के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नीरज गुर्जर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

नीरज शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ लगभग 34 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें 8 लूट डकैती व दो हत्या संहिता की हत्या का प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है। मुजफ्फरनगर पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। सूत्रों की माने तो यह शराब तस्कर पिछले काफी समय से इसी तरह के हथकंडे अपनाकर शराब तस्करी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। आरोपियों के सपा विधायक से सम्बन्धो को पुलिस नकार रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो