राजपाल बालियान के अलावा मेरठ की सिवालखास से विधायक बने गुलाम मोहम्मद को उप नेता विधानमंडल दल, बागपत की छपरोली सीट से विधायक बने प्रोफेसर अजय कुमार को मुख्य सचेतक विधानमंडल दल बनाया गया। शामली के थाना भवन सीट विधायक बने अशरफ अली को उप सचेतक विधानमंडल दल बनाया गया है। वहीं हाथरस की सादाबाद सीट से विधायक बने प्रदीप गुड्डू को कोषाध्यक्ष विधानमंडल दल बनाया गया है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के 8 विधायक चुने गए हैं, जिसमें पुरकाजी से अनिल कुमार और मीरापुर से चंदन चौहान भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
योगी ने दिए निर्देश, अब यूपी में घर बनाना होगा आसान, आप भी उठा सकते हैं फायदा जानिए कौन हैं राजपाल बालियान बता दें कि राजपाल बालियान इससे पहले मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्हाेंने 1996 और 2002 में हुए विधानसभा चुनाव जीता था। लेकिन, 2007 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। परिसीमन के बाद 2012 में बुढ़ाना विधानसभा सीट बनी तो राजपाल बालियान ने यहां भी हाथ आजमाया, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। राजपाल बालियान को राष्ट्रीय लोक दल का नेता विधानमंडल दल बनाए जाने पर रालोद कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें-
राकेश टिकैत एक फिर सैकड़ों समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, भाजपा सरकार पर लगाए ये आरोप जयंत चौधरी ने लगाई मुहर विधायक दल की बैठक में रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह को विधानमंडल दल नेता और उपनेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया था। जयंत ने आज नेता और उपनेता समेत, मुख्य सचेतक और उप सचेतक के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है।