Muzaffarnagar: खुलेआम घूम रहे थे दुष्कर्म के आरोपी, नहीं सह सकी पीड़िता, फिर उठा लिया खौफनाक कदम
मुजफ्फरनगरPublished: Sep 21, 2023 10:53:05 am
UP gang rape मुजफ्फरनगर में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने पति संग जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की हालांकि समय रहते अस्पताल पहुंच जाने सो दोनों की जान बच गई। दंपति ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।


पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही से खाया जहर
UP gang rape परिवार वालों का आरोप है कि चार दिन पहले पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी। आरोपों के ही अनुसार पुलिस ने चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से दंपति क्षुब्ध हो गया। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में इन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया जहां से इन्हे मेरठ रेफर कर दिया गया है।