इकरा हसन ने किया पलटवार
इकरा हसन ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के बयान पर कहा कि बांटने वाले भी वही है और काटने वाले भी वही हैं, ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है। हम जोड़ने की और प्यार की बात करते हैं और प्यार से हम सबको जोड़ेंगे। इसके अलावा
मुजफ्फरनगर जनसभा में मुख्यमंत्री द्वारा अपने भाषण में दिए गए बयान ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’ पर इकरा हसन ने कहा कि जिनकी पार्टी में बृजभूषण जैसे लोग हो और वह चुनाव लड़ते हो इतना बड़ा प्रोटेस्ट हमारी बहनों ने किया उसके बावजूद भी जिन पर कोई असर नहीं हुआ उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।
शौकत अली के बयान पर क्या बोली इकरा
अभी हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन को पोस्टर गर्ल करार दिया था, जिस पर भी इकरा हसन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बेबुनियाद बातों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करने वाली हैं।