मुजफ्फरनगर

लखनऊ में मारे गए हिन्दूवादी नेता कमलेश के समर्थन में इस दल की मांग से भाजपा हो सकती है हैरान

कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
योगी सरकार से परिवार के दो सदस्यों की नौकरी की मांग
पीड़ित के परिजनों को दो करोड़ की सहायता की मांग

मुजफ्फरनगरOct 20, 2019 / 07:15 pm

Iftekhar

 

मुजफ्फरनगर. शिवसेना ने विवादित हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शिवसेना ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक स्थित अपने कार्यालय से बाहर निकल कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसैनिकों ने आतंकवाद का पुतला जलाया। शिवसेना के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पवार ने कहा कि शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ब्रजमोहन शर्मा के निर्देश पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी 28 जिले में हाल ही में मारे गए हिंदू नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या की गई है। यह आतंकवाद की तरह घटना है।

सन 2015 में दिए गए उनके बयान के आधार पर कुछ लोगों ने उनकी हत्या पर 51 लाख और आईएसआई संगठन ने सवा करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। यह उसी का परिणाम है और यह प्रदेश में और केंद्र में जो हिंदूवादी सरकार है, यह उसकी बड़ी उनकी विफलता और नाकामी है। शिवसेना कड़ी शब्दों में इसकी घटना की निंदा करती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिवार के दो सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपने भाई के प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि एक करोड़ रुपए की उन्हें सहायता राशि मुहैया कराई जाए। अगर हमारी मांगों को लेकर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जैसा हमारे पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख ललित मोहन शर्मा को जैसा निर्देश होगा। उसी तरह का हम योजना बनाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.