मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, थाना भोपा क्षेत्र के गांव यूसुफपुर का रहने वाला सुंदर कश्यप पिछले 15 वर्षों से गायब चल रहा है। उक्त सुंदर का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिस वजह से शक की सुई सुंदर कश्यप पर जा रही है। मगर फिलहाल कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला, जो पिछले 15 सालों में सुंदर कश्यप से मिला हो। सुंदर कश्यप का गांव यूसुफपुर में मकान भी है, जो कि अब खंडहर का रूप ले चुका है। सूत्रों की मानें तो गांव में पुलिस अधिकारियों और अन्य जांच एजेंसी भी दबे पांव घूम रही हैं।
यह भी पढ़ें-
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: सुंदर ने मुहैया कराई थी 1800 गोलियां प्रति मिनट दागने वाली रशियन राइफल पंजाब और यूपी पुलिस के साथ एसटीएफ को सुंदर की तलाश सुंदर के बारे में न तो कोई ग्रामीण कुछ बताने को तैयार है और न ही कोई पुलिस अधिकारी। अब देखने वाली बात ये होगी कि जिस सुंदर नाम के व्यक्ति को पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियां ढूंढ रही हैं, क्या वह यही सुंदर कश्यप है?
पंजाब पुलिस से मांगी गई वीडियो की जानकारी वहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस उस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही हैं, जो एडिट होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। दबी जुबान से एक अधिकारी ने बताया कि वैसे तो उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, मगर इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यह एडिट वीडियो है, इस वीडियो की जानकारी पंजाब पुलिस से भी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें-
एनकाउंटर में गोली लगते ही रोने लगा बदमाश, गिड़गिड़ाकर मांगने लगा जान बख्शने की भीख हथियारों की मंडी है मुजफ्फरनगर बता दें कि मुजफ्फरनगर में पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। इसके बावजूद आए दिन हथियारों की फैक्ट्रियां मिलती रहती हैं। पिछले दिनों ही थाना भोराकलां क्षेत्र के गांव सदरूद्दीन नगर (माजरा) निवासी अनिल बालियान उर्फ पिंटू को शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एके-47 राइफल और लगभग 1400 कारतूस बरामद किए गए थे। ऐसे में मुजफ्फरनगर से हथियार भेजने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता है।