scriptसड़क पर निकले छात्र और मांगने लगे चंदा, पूरा मामला जानकर एसपी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो | students demanded donation | Patrika News

सड़क पर निकले छात्र और मांगने लगे चंदा, पूरा मामला जानकर एसपी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 12, 2019 06:49:14 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-स्काउट गाइड के छात्रों ने एसपी देहात नेपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया और चंदा मांगा
-जिसमें छात्रों ने आम नागरिकों को भी स्काउट का प्रतीक चिन्ह लगाकर जागरूक किया
-वहीं साफ सफाई के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा किया गया

screenshot_from_2019-11-12_18-32-24_1.jpg
मुजफ्फरनगर। जनपद में स्काउट गाइड फाउंडेशन वीक के मौके पर स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्काउट गाइड के छात्रों ने एसपी देहात नेपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया और चंदा मांगा। जिसमें छात्रों ने आम नागरिकों को भी स्काउट का प्रतीक चिन्ह लगाकर जागरूक किया। वहीं साफ सफाई के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा किया गया।
यह भी पढ़ें

कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट तो दिखा ऐसा खौफनाक मंजर, देखें वायरल वीडियो

दरअसल, मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में स्काउट गाइड के छात्र इकट्ठा होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी देहात नेपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया और उनसे स्काउट गाइड फाउंडेशन वीक के मौके पर चंदे की मांग की। एसपी देहात नेपाल सिंह ने स्काउट गाइड के छात्रों को चंदा दिया।
यह भी पढ़ें

कैंटर में संतरे और किन्नू के बीच की जा रही शराब की तस्करी, लाखों रुपये की शराब हुई बरामद- देखें वीडियाे

जिसमें स्काउट गाइड के छात्रों ने आम लोगों से भी साफ सफाई की अपील की और उनसे स्काउट गाइड फाउंडेशन वीक के मौके पर चंदा मांगा। छात्रों ने आम नागरिकों और कचहरी में स्थित वकीलों से भी चंदा इकट्ठा किया। जिसमें उन्होंने सभी लोगों को प्रतीक चिन्ह लगाकर जागरूक किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो