मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: Tik Tok पर वीडियो बनाने के चक्कर में किशोर कूद गया नहर में, मौत

Highlights

Muzaffarnagar के मीरापुर थाना क्षेत्र का मामला
गंग नहर में पत्‍थर से टकराया सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video

मुजफ्फरनगरMar 02, 2020 / 02:24 pm

sharad asthana

मुजफ्फरनगर। जनपद में टिक-टॉक (Tik Tok) पर वीडियो (Video) बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया। शनिवार को एक किशोर की गंग नहर (Gang Nahar) में डूबने से मौत हो गई थी। जानकारी मिली थी कि दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हुई है। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बरामद किया था। किशोर के सिर में चोट का निशान था। किशोर का एक वीडियो जब रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: एक्सिस बैंक के एटीएम से अचानक निकलने लगे दोगुने रुपये, बैंक ऐसे करेगा लोगों से वसूली

शनिवार को हुआ हादसा

इन दिनों टिक-टॉक का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। टिक-टॉक पर वीडियो बनाने और फेमस होने के चक्कर में युवा अपनी जान की बाजी तक लगा दे रहे हैं। ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के थाना मीरापुर क्षेत्र का है। वहां शनिवार को एक किशोर टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के लिए नहर में छलांग लगाता है, लेकिन यह उसके लिए मौत की छलांग साबित होती है। नहर में छलांग लगाने के दौरान उसका सिर किसी पत्‍थर से टकरा जाता है, जिस कारण वह वहां बेहोश हो जाता है। जब तक वीडियो बना रहे उसके दोस्त उसे बचाने के लिए भागते तब तक किशोर पानी के बहाव में बह जाता है। कई घंटों की मशक्कत के बाद शनिवार को ही उसका शव तलाशा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Baghpat: रिटायरमेंट के बाद हाथी पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया इस अधिकारी को

दोस्‍त बनाते रहे वीडियो

29 फरवरी को मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी राज (15) अपने दोस्‍तों के साथ नहर पर नहाने गया था। उसके दोस्‍त पास में ही खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। जैसे ही किशोर ने नहर में 30 फुट ऊपर से छलांग लगाई तो उसका सिर पानी में पत्‍थर से टकरा गया। इससे युवक तुरंत बेहोश हो गया और पानी में बह गया। उसके दोस्‍तों ने घटना की सूचना परिजनों और 112 को दी। जब तक किशोर को नहर से निकाला गया तब तब उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर थानाध्यक्ष एचएन सिंह और सीओ शकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

Home / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: Tik Tok पर वीडियो बनाने के चक्कर में किशोर कूद गया नहर में, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.