scriptबिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसान की सालभर की मेहनत पर फेरा पानी, हुआ भारी नुकसान, देखें Video | the fire in the field 7 bigha crop in muzaffarnagar | Patrika News

बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसान की सालभर की मेहनत पर फेरा पानी, हुआ भारी नुकसान, देखें Video

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 18, 2019 03:09:38 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights. हाईटेशन लाइन से निकली थी चिंगारी. 7 बीघा गन्ने की फसल जली. किसान का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं बदले गए तार

mnhj.png
मुज़फ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन लाइट से चिंगारी निकलने के बाद एक किसान की 7 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से किसान को काफी नुकसान हुआ है। किसान सतपाल की 7 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी।
किसान के अनुसार उनके खेतों के ऊपर से हाईटेशन लाइट की लाइन गुजर रही हैं। जिसमें कभी भी चिंगारी से फसलों को नुकसान हो जाता है। किसी कारण हाईटेंशन लाइट का तार टूटने से खेत में आग लग गई। इसे तैयार फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से कई बार तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। उसके बाद भी तारों को नहीं बदला गया है। इसे तैयार फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से कई बार तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। उसके बाद भी तारों को नहीं बदला गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो