मुजफ्फरनगर

पुलिस के वज्र वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंत, 3 पुलिसकर्मी और एक बंदी गंभीर घायल

मामला तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग का है। बंदी को कोर्ट में पेशी से वापस लेकर लौट रहे थे पुलिसकर्मी। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार।

मुजफ्फरनगरSep 03, 2021 / 03:49 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरुवार की देर शाम थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब शामली की ओर से मुज़फ्फरनगर आ रहे के पुलिस के 207 व्रज वाहन की एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार 4 पुलिसकर्मियों में से 3 पुलिसकर्मी और एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंं: हिंदू बनकर विधवा महिला से की शादी, जब खुला राज तो तलाक की धमकी देकर घर से निकाला

दरअसल, जनपद मुजफरनगर में गुरुवार की देर शाम थाना तितावी क्षेत्र में पानीपत खटीमा मार्ग पर धौलरा बस अड्डे के निकट शामली की ओर से आ रहा पुलिस का 207 व्रज वाहन उस समय बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया, जब जिला मुज़फ्फरनगर जेल से एक बंदी मुस्तकीम पुत्र निवासी झिंझाना थाना झिंझाना जनपद शामली को सरकारी पुलिस के वज्र वाहन से हरियाणा के कैथल न्यायालय में पेशी करा कर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

छोटे से गांव के छोरे ने सिलवर जीतकर रचा इतिहास, डीएम Suhas LY भी पहुंचे सेमीफाइनल में

हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तितावी के थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने 207 व्रज वाहन गाड़ी में सवार 4 पुलिसकर्मी रकम सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप सिंह और सचिन त्यागी सहित मुजरिम मुस्तकीम को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। गंभीर हालत के चलते एक पुलिसकर्मी को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस के वज्र वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंत, 3 पुलिसकर्मी और एक बंदी गंभीर घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.