
UP By-elections 2024 Updates: बीजेपी ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर बाहरी व्यक्तियों से फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली में झड़प और हुड़दंग की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से हटाया।
पुलिस की मानें तो दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अचानक झड़प में बदल गया। स्थिति को शांत करने के विफल प्रयास के बाद पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। तब पुलिस ने हुड़दंगियों को वहां से हटाने के लिए उनको खदेड़ा। सीकरी में मतदान केंद्र के पास फिर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मतदान केंद्रों के पास मतदाताओं की भीड़ लगातार जमा हो रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के दौरान यहां पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना ककरौली में ग्राम ककरौली के पास कुछ लोगों ने हुड़दंग किया है। मौके पर तत्काल फोर्स पहुंच गई थी। वहा दो पक्षों के बीच में झड़प हुई थी। पुलिस द्वारा वहां पर सूक्ष्मूल प्रयोग करके वहा से सबको हटा दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान ठीक तरीके से चल रहा है।
Updated on:
20 Nov 2024 03:20 pm
Published on:
20 Nov 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
