मुजफ्फरनगर

UP Board Exam 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी बोर्ड परीक्षा, केंद्रों का होगा लाइव टेलीकास्ट

Highlights
. जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी की शुरू . जिले में बनाए गए 66 परीक्षा केंद्र. सीसीटीवी कैमरा को सीधे प्रदेश मुख्यालय सेे जोड़ा जाएगा
 

मुजफ्फरनगरFeb 10, 2020 / 10:37 am

virendra sharma

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी कमर कस ली है। जिले में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरा को सीधे प्रदेश मुख्यालय सेे जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम में प्रदेश के किसी भी एग्जाम सेंटर का लाइव प्रसारण देख जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः साेमवार आज पांच राशियों में बन रहे हैं धनलाभ के याेग, भूलकर भी ना करें ये काम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जे, एडीएम अमित कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले में 59809 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे। इनमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए 31 हजार 650 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 28159 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी। पहली पारी में सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 12 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव

सदर तहसील के आठ, खतौली का एक, जानसठ का एक तथा बुढ़ाना तहसील के दो केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर पूरे जिले को 5 जोन में बांटा गया है। साथ ही 16 सेक्टर बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 6 फ्लाईंग स्क्वायड गठित किया गया है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए कराई जाएगी। इन सीसीटीवी कैमरों को सीधे प्रदेश मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। जीआईसी में कंट्रोल रूम का गठन कर सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी की जाएगी।

Home / Muzaffarnagar / UP Board Exam 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी बोर्ड परीक्षा, केंद्रों का होगा लाइव टेलीकास्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.