scriptबालिका गृह कांड मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत के कार्यकाल की जांच करेगी सीबीआई | CBI will check "ex. minister Damodar Rawat"s office,shelter home case | Patrika News
मुजफ्फरपुर

बालिका गृह कांड मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री दामोदर रावत के कार्यकाल की जांच करेगी सीबीआई

दामोदर रावत जदयू के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं…

मुजफ्फरपुरAug 20, 2018 / 04:41 pm

Prateek

 पूर्व मंत्री दामोदर रावत

पूर्व मंत्री दामोदर रावत

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट…

(पटना): मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री दामोदर रावत के कार्यकाल की सीबीआई जांच पड़ताल करेगी। इसके साथ ही बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के संस्थान को दिए गए टेंडर और धन राशि के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दामोदर रावत जदयू के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल में भी ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति को काफी फंड आवंटित किए गए थे। रावत के बेटे राजीव रावत और ब्रजेश ठाकुर के संबंद्धों को लेकर भी सीबीआई को कई जानकारियां हाथ लगीं हैं। राजीव अक्सर अपने दोस्तों के साथ मुजफ्फरपुर आकर ब्रजेश के होटल में ठहरता था। ब्रजेश की संस्था को दामोदर रावत के कार्यकाल में ही टेंडर दिए गए। पिछले बारह वर्षों में ब्रजेश की संस्थाओं को पांच करोड़ उपलब्ध कराए गए। सीबीआई की टीम ने जमुई में दामोदर रावत से रविवार को उनके आवास पर उनके कार्यकाल की फाइलों को सामने रखकर पूछताछ की।

 

विभाग पर सीबीआई को शक

सीबीआई को अंदाजा हो चुका है कि विभाग के स्तर पर फंड आवंटन में हेरफेर की गई। मसलन पांच अप्रेल को टिस की रिपोर्ट विभाग को मिल जाने के बावजूद 17 अप्रेल को ब्रजेश की संस्था को 25 लाख रुपए आवंटित कर दिए। पांच अप्रेल को विभाग की बैठक में टिस की रिपोर्ट को कोई महत्व नहीं दिया गया। मामले ने तूल पकड़ा तब 26 मई को सभी जिलों के बाल संरक्षण इकाई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। रिपोर्ट 27 अप्रेल को विभाग को मिलने की बात विभागीय शुद्धि पत्र के जरिए सार्वजनिक की गई। विभाग इस बात को लेकर भी कटघरे में है कि मामले के तूल पकडऩे के बावजूद ब्रजेश की संस्था को भिक्षु गृह का टेंडर दे दिया गया। विवाद बढ़ जाने पर आनन फानन में ब्रजेश की संस्था को काली सूची में डाला गया। विभाग के प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी सीबीआई के राडार पर हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो