मुजफ्फरपुर

ये जनाब मौहब्बत में शाहजहां से भी एक कदम आगे निकल गए

(Bihar News ) ये जनाब शाहजहां ( Shah Jahan) से भी एक कदम आगे निकल गए। शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज (Mumtaaz ) की याद में ताजमहल (Tajmahal ) बनाने के बाद यह नहीं सोचा होगा कि इससे कमाई भी सकती है, किन्तु इन जनाब ने न सिर्फ अपनी मौहब्बत की मिसाल (Example of love ) पेश करते हुए एक अदï्भुत यादगार बना दी, बल्कि यह यादगार कमाई भी कर रही है। एफिल टावर (Eiffel tower ) की तरह बनाई गई यह पांच मंजिल इमारत जब दूर से नजर आती है।

मुजफ्फरपुरSep 22, 2020 / 07:55 pm

Yogendra Yogi

ये जनाब मौहब्बत में शाहजहां से भी एक कदम आगे निकल गए

मुजफ्फरपुर(बिहार): (Bihar News ) ये जनाब शाहजहां ( Shah Jahan) से भी एक कदम आगे निकल गए। शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज (Mumtaaz ) की याद में ताजमहल (Tajmahal ) बनाने के बाद यह नहीं सोचा होगा कि इससे कमाई भी सकती है, किन्तु इन जनाब ने न सिर्फ अपनी मौहब्बत की मिसाल (Example of love ) पेश करते हुए एक अदï्भुत यादगार बना दी, बल्कि यह यादगार कमाई भी कर रही है। एफिल टावर (Affle tower ) की तरह बनाई गई यह पांच मंजिल इमारत जब दूर से नजर आती है तो हर किसी के मन में इसके बारे में जानने की उत्सुकता जगती है। मात्र 6 फीट की जमीन पर यह पांच मंजिला इमारत आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह इमारत सेल्फी प्वाइंट बनी हुई है।

शादी को यादगार बनाया
टावरनुमा इस पांच मंजिला इमारत बनने की दास्तां भी कम दिलचस्प नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित मुख्य सड़क के किनारे यह इमारत मौजूद है। मुजफ्फरपुर के रहने वाले संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था। लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट रहने के कारण कई वर्षों तक उन्होंने इस पर कोई निर्माण नहीं करवाया। लोगों ने उन्हें जमीन बेचने की भी सलाह दी लेकिन शादी की यादगार वाली इस भूखंड पर दोनों ने मकान बनाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया।

बिल्डिंग बायलॉज के तहत बना
वर्ष 2014 के नये बिल्डिंग बायलॉज से पहले इस भवन का नक्शा पास हुआ था। यही वजह है कि जितनी जमीन थी उस पर मकान बनना संभव हो गया। इमारत में खिड़की बाहर खुलने की भी जगह नहीं छूटी है। वर्ष 2012 में नक्शा पास होने के बाद 2015 में यह भवन बनकर तैयार हुआ। आस-पास जलजमाव को देखते हुए संकरे जगह में बना पांच मंजिला यह मकान गिर न जाये, इसके लिए हाल के दिनों में पड़ोस के खाली जगह पर थोड़ा सा निर्माण कराया गया है।

शौचालय और किचन भी
पांच मंजिले इस इमारत के आगे के आधे हिस्से में सीढिय़ां बनी हैं जबकि दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है। मकान का आधा हिस्सा जो करीब 20 फीट लंबाई और 5 फीट चौड़ाई वाला है, उसमें एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है, जिसमें शौचालय से लेकर किचन तक मौजूद है। किचन और शौचालय का आकार ढाई गुना बनाम साढ़े तीन फुट है। कमरे की लंबाई 11 फीट और चौड़ाई 5 फीट है। कुल मिलाकर एक बैचलर के लिए ऊपर के चार फ्लैट तैयार किए गए हैं। जबकि इसके निचले फ्लोर को हॉलनुमा आकार देकर ऊपर जाने के लिए सीढिय़ां बनाई गई हैं।

कोई कहे एफिल टावर तो कोई अजूबाघर
मुख्य सड़क से मकान बिल्कुल अपने आकार में साफ-साफ दिखाई पड़ता है। इसकी वजह है कि मकान के अगल-बगल कोई बड़ा भवन नहीं है। अपनी बनावट से खास बन चुके इस अजूबे भवन को देखने और समझने के लिए रोजाना लोग आ रहे हैं। मकान बनने पर लोग इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर तो कई लोग इसे अजूबाघर कहने लगे। बिल्कुल सपाट दिखने वाले इस मकान को एक नजर देखने के लिए कलमबाग चौक से गन्नीपुर के रास्ते रामदयालु आने-जाने वाले लोग अवश्य रूक जाते हैं। सड़क से गुजरने वाला हर राहगीर इस अजूबे मकान को देखे बिना नहीं बढ़ता।

प्रेम की निशानी और कमाई
मकान की बनावट सभी को एक नजर देखने के लिए मजबूर करती है। शादी के यादगार के तौर पर बनाए गए इस मकान के फिनिशिंग वर्क के बाद पिछले दो साल से इसका व्यावसायिक उपयोग भी शुरू हो गया है। मकान के निचले फ्लोर पर कौशल विकास केंद्र के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है जिसमें एक साथ 20 छात्र कंप्यूटर की शिक्षा लेते हैं। जबकि ऊपर के मंजिलों पर बैचलर छात्र रहते हैं।

Home / Muzaffarpur / ये जनाब मौहब्बत में शाहजहां से भी एक कदम आगे निकल गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.