scriptफरार प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस ने किया ऐसा कमाल | Police made the couple married | Patrika News

फरार प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस ने किया ऐसा कमाल

locationमुजफ्फरनगरPublished: Jan 18, 2016 03:25:00 pm

Submitted by:

Lokesh Kumar

बिजनौर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए फरार प्रेमी युगल के परिवारों के बीच समझौता करवाकर मस्जिद में निकाह करवाया

मुजफ्फरनगर। अभी तक फरार प्रेमी युगलों को गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सौंपने और उनके बिछड़ने का कारण वाली पुलिस ने एक मिसाल पेश की है। बिजनौर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए फरार प्रेमी युगल के परिवारों के बीच समझौता करवाकर मस्जिद में निकाह करवा दिया। इससे दोनों परिवार खुश हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांदपुर की चुंगी क्षेत्र के सिरधनी रोड स्थित इस्लामनगर कॉलोनी निवासी एक युवती का किराएदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शनिवार को दोनों घर से फरार हो गए। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका किराएदार शादी का झांसा देकर बेटी को भगा ले गया है। इसके बाद पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई। पुलिस को नूरपुर रोड पर दोनों नहर के पास मिले। जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया। दोनों परिवार खुशी-खुशी निकाह के लिए राजी हो गए।

नहीं की थी रिपोर्ट दर्ज
पुलिस के मुताबिक मोहल्ले की एक मस्जिद में दोनों का निकाह कराया गया। शहर कोतवाली के एसएसआई जसपाल सिंह के मुताबिक तहरीर मिलने पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। दोनों पक्ष निकाह के लिए तैयार हो गए। मस्जिद में दोनों का निकाह कराया गया। अब दोनों परिवार खुश हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो