Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाडू निकाल रही महिला का कान चबाकर अलग कर दिया

रास्‍ते के विवाद को लेकर चल रहा था झगडा

less than 1 minute read
Google source verification
आपसी रंजिश को लेकर हमला

Crime Report

मकराना . मकराना थाने में घर पर झाड़ू निकाल रही महिला पर अचानक हमला कर दातों से चबाकर कान काटने का मामला दर्ज कराया गया।

नन्द सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी रायथालियां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी सुगन कंवर सुबह के समय अपने घर पर झाड़ू निकाल रही थी। इस दौरान मंजू कंवर पत्नी छीतर सिंह हाथ में ईंट लेकर उसके घर में घुस आई और गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी महिला ने उसकी पत्नी को पकड कर दांतों से चबाकर उसकी पत्नी का कान अलग कर दिया और पत्थर फेंके। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी महिला मंजू व उसका पुत्र मोनू आम रास्ते को खुर्दबुर्द कर रोकना चाहते हैं। जिसके चलते दोनों में विवाद चल रहा हैं।

प्रार्थी ने बताया की आरोपी पूर्व में भी उसके घर में पत्थर फेंकने के साथ मकान को गिराने की नीयत से घर की जाती तोड़ दी थी। आरोपी ने उसके मकान की दीवार के पास पानी भी जमा किया हुआ हैं। जिससे उसके मकान को काफी नुकसान हो रहा है।


जिला कलक्टर ने किया कुचेरा पुलिस थाने का निरीक्षण
कुचेरा. नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कुचेरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर समारिया को सलामी गार्ड ने सलामी देकर अभिवादन किया। जिला कलक्टर ने थाने के कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बेरिकों, मेस, महिला डेस्क, मेस व हवालात का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने उन्‍हें स्‍थानीय अपराधाें के बारे में बताया. साथ ही पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी.