नागौर

कुमावत समाज के 11 जोडे बने जीवनसाथी

सामूहिक विवाह सम्मेलन

नागौरMay 11, 2019 / 05:44 pm

Anuj Chhangani

कुमावत समाज के 11 जोडे बने जीवनसाथी

थांवला। कस्बे के देवगढ़ रोड स्थित कुमावत सेवा सदन में क्षत्रिय कुमावत विकास समिति की ओर से शनिवार को गंगासप्तमी के अवसर पर समाज की 11 कन्याओं का कन्यादान कर समाज ने पुण्य कमाया। ज्ञात रहे कि कस्बे में यह पहला आयोजन है। कुमावत विवाह सम्मेलन में आसपास के 44 गांवों के कुमावत समाज के लोगो ने कन्याओं को कन्यादान में घरेलु वस्तुओं सहित आभूषण आदि भेंट किए। इससे पहले संगीत संध्या में भीलवाड़ा के नृत्य कलाकारों ने देर रात तक प्रस्तुतियां दी। समाज के कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद ठाकुरजी की रैवाड़ी शनिवार सुबह 8 बजे से निकाली गई। आधा किमी निकासी की सवारी को रवाना करते हुए जो कई मौहल्लों से विवाह स्थल पर पहुंची। जहां 11 जोड़ो ने विवाह वेदी पर कर्मकाण्ड के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ मौजूद थे। अपराह्न 4 बजे कार्यक्रम में सहयोग करने वाले दानदाताओं एवं भामाशाहों का विकास समिति सदस्यों ने स्वागत किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.